छातापुर. मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में मंगलवार को नेत्र पीड़ित एवं मोतियाबिंद मरीजों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी के सौजन्य से अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल तारानगर, श्रीनगर पूर्णिया द्वारा शिविर लगाया गया. शिविर में काफी संख्या में पहुंचे नेत्र मरीजों की डॉ चुनचुन कुमार द्वारा जांच की जा रही थी. शिविर में अधिकांश मरीज आंख में रोशनी के लिए व्याकुल नजर आ रहे थे. किसी को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना था तो कोई आंख की जांच कराकर चश्मा पाने के लिए लालायित थे. चिकित्सीय टीम के विभाषनाथ झा ने बताया कि शिविर में एक सौ नेत्र रोगियों का पंजीयन किया गया. जिसमें 50 रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा. शेष रोगियों के आंख की जांचकर आवश्यक दवा या चश्मा दिया गया. बताया कि हॉस्पिटल द्वारा मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों को अपने संस्थान में ले जाकर मुफ्त ऑपरेशन के साथ साथ भोजन, आवासन सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. बताया कि आयुष्मान कार्डधारी रोगी का ऑपरेशन के बाद उसके आंख में निशुल्क लेंस का प्रत्यारोपण भी किया जाएगा. ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 दिन का राशन भी मुफ्त में दिया जाएगा. शिविर में ललन कुमार, विभाषनाथ झा, राहुल कुमार सहयोग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है