वीरपुर. भीमनगर पुलिस ने बुधवार की शाम लगभग 7.30 बजे थाना क्षेत्र के कटैया में छापेमारी कर 675 बोतल नेपाली शराब बरामद की. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गश्ती गाड़ी शाम के समय भीमनगर सहरसा चौक पर थी. इसी दौरान सूचना मिली कि कटैया पावर हाउस मेन केनाल नहर के रास्ते शराब की तस्करी होने वाली है. इसके बाद पुलिस कटैया पावर हाउस मेन केनाल नहर के पास पहुंची. आसपास टॉर्च की सहायता से खोजबीन करने पर पानी में पत्तों से ढंका कुछ बोरा बहता दिखा. पुलिस ने बोरे को पानी से बाहर निकाला. उसकी तलाशी लेने पर 675 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है