सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 720 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एनएच 27 भपटियाही बाजार के पास की गई, जहां तस्करों की कार को घेराबंदी कर पकड़ा गया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोसी महासेतु की ओर से एक उजली रंग की फॉरेनेक्स कार बीआरएसी 2238 के जरिए शराब की बड़ी खेप सिमराही बाजार ले जाई जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भपटियाही बाजार के समीप एनएच 27 पर नाकेबंदी की. पुलिस ने संदिग्ध कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो कार की डिक्की और सीटों के बीच छिपाकर रखे गए प्लास्टिक बोरे से कुल 720 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गई. कार में सवार दो तस्करों की पहचान सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव वार्ड 08 निवासी विजय कुमार और बनैनिया पंचायत वार्ड 15 निवासी नीतीश राम के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत भपटियाही थाना कांड संख्या 147/25 के अंतर्गत मामला दर्ज कर तस्करों व वाहन मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है