22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले दिन शिविर में 75 दिव्यांगजनों ने कराया निबंधन, दस को मिला कृत्रिम अंग

शिविर में लाभान्वित हो रहे लोग बेहद आनंदित और भावुक दिखाई दिए

रोटरी क्लब व श्री महावीर सेवा सदन की ओर से आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर ने जगाई उम्मीद की किरण सुपौल. रोटरी क्लब ऑफ सुपौल और श्री महावीर सेवा सदन कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शनिवार को दूसरे दिन भी पूरी सक्रियता के साथ जारी रहा. उम्मीद की किरण 2025 के बैनर तले संचालित यह कार्यक्रम न केवल दिव्यांगजनों के लिए आशा का संचार कर रहा है, बल्कि जिलेवासियों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ रहा है. जहां पहले दिन शिविर में 75 लाभुकों का पंजीकरण हुआ था, वहीं दूसरे दिन शनिवार को यह संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. खास बात यह रही कि शुक्रवार देर रात तक ही 10 से अधिक जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए गए, जिनमें दूरदराज के गांवों से आये दिव्यांगजन शामिल थे. शिविर में लाभान्वित हो रहे लोग बेहद आनंदित और भावुक दिखाई दिए. वर्षों से चलने-फिरने में असमर्थ रहे लोगों को जब कृत्रिम अंग मिला, तो उनकी आंखों में खुशी और कृतज्ञता के आंसू छलक पड़े. सभी ने इस पहल के लिए आयोजकों और चिकित्सकों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया. इस नेक कार्य में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने वालों में प्रमुख रूप से डॉ राजाराम गुप्ता, राघवेंद्र झा, डॉ उदय कर्ण, डॉ विनोद कुमार, डॉ सीताराम, प्रशांत कुमार, रवि जैन, गौरव कुमार, बृज किशोर मिश्रा, अमित आनंद, नीरज किशोर सिंह, प्रिंस कुमार, शशि कुमार, राहुल रोशन, आलोक भारती, सूरज सिंह नलवा एवं दीपिका झा शामिल रहे. रोटरी क्लब सुपौल की यह पहल न केवल चिकित्सा सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता और जनसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel