सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को डीएम सावन कुमारी की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार क आयोजन किया गया. दरबार में अपर समाहर्ता विनय कुमार, डीपीआरओ गयानंद यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. दरबार में कुल 79 मामले आये. जिसकी सुनवाई की गयी. वहीं मामले में अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया. जिला जनता दरबार में आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत सौरभ कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, संजय कुमार पासवान, डीसीओ अनिल कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा शशि कुमार, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, आलोक कुमार भारती आदि पदाधिकारी व फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है