वीरपुर. समकालीन विशेष अभियान के तहत वीरपुर थाना पुलिस ने बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 83 बोतल अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक महिला तस्कर फरार हो गई. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित आई टाइप कॉलोनी और हृदयनगर पंचायत के वार्ड संख्या 02 में की गई. आई टाइप कॉलोनी में छापेमारी के दौरान 18 बोतल नेपाल ब्रिक्स ब्रांड की शराब बरामद की गई, हालांकि वहां मौजूद महिला तस्कर हेमा देवी मौके से फरार हो गई. पुलिस ने हेमा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं, हृदयनगर पंचायत के वार्ड संख्या 02 में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 25 बोतल बिरिक्स, 21 बोतल उमंग, 18 बोतल नेपाली ब्रांड की बियर और 1 बोतल मेकडोवेल ब्रांड की शराब बरामद की. इस स्थान से दो युवक अरुण कुमार व संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कुल 83 बोतलें विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की हैं. आवश्यक कागजी कार्रवाई के पश्चात जब्त शराब और दोनों गिरफ्तार तस्करों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है