वीरपुर. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को लेकर वीरपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस के सख्त निर्देश के बाद भीमनगर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान दो शिफ्ट में कुल चार घंटे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों की जांच की गई और नियम उल्लंघन पर मौके पर ही 12 हजार का जुर्माना वसूला गया. भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण और लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए वाहन जांच चलाया गया. जहां जुर्माने के तौर पर अबतक 12 हजार रुपये की वसूली की गई है. वाहन जांच में थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है