वीरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों सौंदर्यीकरण को लेकर लगातार कार्य किये जा रहें हैं. इसी क्रम में नगर क्षेत्र में मिनी पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं एक नये पार्क के निर्माण की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जानकारी अनुसार, बीते महीने नगर पंचायत द्वारा गोल चौक के जीर्णोद्धार का कार्य कर मिनी वाटर पार्क सहित मिनी पार्क का निर्माण कराया गया है. इसके साथ-साथ वर्मा सेल के समीप भी एक मिनी पार्क का निर्माण कराया गया है. इस पार्क के बनने से लोगों में खुशी है. पर्यटन के दृष्टिकोण से इन मिनी पार्कों का निर्माण कराया गया है, जिससे नगर क्षेत्र आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वीरपुर नगर क्षेत्र के तीनकोनिया शिव मंदिर के समीप बन रहे मिनी पार्क को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि 3.50 लाख की लागत से यह मिनी पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह जगह वीरपुर नगर पंचायत का इंट्री प्वाइंट है, जो भी लोग यहां आयेंगे, उन्हें लगेगा वे वीरपुर नगर में प्रवेश कर रहे हैं. एक तरह से यह वेलकम प्वाइंट है. खास बात यह है कि जो यहां पौधा लगेगा वह वेलकम आकार का पौधा लगेगा जो काफी आकर्षक दिखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है