28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्संग बिहार में धूमधाम से मनाया गया आचार्य देव का 58वां जन्मोत्सव

पावन आयोजन में 50 से अधिक गुरु भाइयों ने सहभागिता दी

सुपौल सत्संग बिहार भेलाही के प्रांगण में रविवार को आचार्य देव का 58वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भक्तों ने भजन-कीर्तन में भाग लिया, जिसके बाद भक्तों द्वारा आचार्य देव की महिमा पर भावपूर्ण प्रवचन प्रस्तुत किए गए. इस पावन आयोजन में 50 से अधिक गुरु भाइयों ने सहभागिता दी, जो पूरे आयोजन की सफलता और सामूहिक समर्पण का प्रतीक रहा. भक्तों की सहभागिता और श्रद्धा प्रशंसनीय रही. कार्यक्रम का समापन संध्या में प्रार्थना और आनंद बाजार के आयोजन के साथ किया गया. आयोजन की गरिमा को बढ़ाने हेतु कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही. मुख्य अतिथि के रूप में ऋतिक मिथिलेश कुमार झा मौजूद रहे. अन्य प्रमुख अतिथियों में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष शारदा कुमार सिन्हा, श्याम पौद्दार, विनय कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार मणि वंश, तथा मधेपुरा से पधारे रिपु दा, दिव्यांशु देव, जीवछ लाल दास, सुशील लाल दास, हरिप्रसाद शाह, संजय सिंह, प्रिंस कुमार, संजीत कुमार सिन्हा, मीना सिन्हा, गुंजन देवी, राखी सिन्हा, पूनम सिन्हा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel