26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संभावित बाढ़ आपदा को लेकर प्रशासन सतर्क, तैयारियों की समीक्षा

सामुदायिक रसोई संचालन के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं और अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी गहन जांच की जा रही है

निर्मली. प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने दिघिया पंचायत के दियारा क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 12 व 13 का दौरा कर बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. उनके साथ हल्का कर्मचारी, दिघिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर सिंह, मझारी पंचायत के मुखिया राम उदगार यादव सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद दिघिया एवं मझारी पंचायतों के बाढ़ आश्रय भवनों में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बाढ़ से पूर्व की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई. अंचलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ आश्रय स्थलों की समय रहते सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इन स्थलों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए पीएचईडी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सामुदायिक रसोई संचालन के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं और अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी गहन जांच की जा रही है. सीओ विजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि दिघिया पंचायत के तटबंध के भीतर पलार के मौजा रहरिया, पिपराही, झहुरा, दुधेला, मौरा और लगुनिया सहित लगभग 300 परिवारों का भौतिक सत्यापन किया गया है. उन्होंने नाव घाट स्थलों का भी निरीक्षण किया और बताया कि निर्मली प्रखंड में अब तक 24 नावों का पंजीकरण किया जा चुका है. सभी नाव मालिकों और नाविकों को निर्देशित किया गया है कि वे आपात स्थिति में नावों सहित चिह्नित घाटों पर उपलब्ध रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel