28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तटबंधों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच बीडीओ ने किया निरीक्षण

कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच बीडीओ ने किया निरीक्षण वीरपुर. कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच प्रशासन पूरी तरह चौकस है. सोमवार को नदी का जलस्तर बढ़कर 01 लाख 06 हजार 335 क्यूसेक तक पहुंच गया था, जिसके चलते कोसी बराज के 12 फाटकों को खोला गया. हालांकि इसके बाद जलस्तर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, पर मंगलवार की शाम करीब 04 बजे नदी का डिस्चार्ज 92 हजार 405 क्यूसेक दर्ज किया गया, जो बढ़ते क्रम में है. जलस्तर बढ़ते ही 13 फाटकों को खोल दिया गया है. इस दौरान सिंचाई कार्य के लिए पूर्वी कोसी मुख्य नहर में 2,500 क्यूसेक और पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोसी बराज से निकलने वाला पानी इस बात का संकेत है कि अगले कुछ दिनों तक नदी का जलस्तर स्थिर या बढ़ते रहने की संभावना है. हालांकि जल अधिग्रहण क्षेत्र (बराहक्षेत्र) में जलस्तर में कमी दर्ज की गई है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि पानी में तेजी से बढ़ोतरी नहीं होगी. नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव को देखते हुए बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने मंगलवार को पूर्वी कोसी तटबंध के 0 से 6.94 किमी तक का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से 0.68 किमी, 2.80 किमी, 3.35 किमी और 6.94 किमी स्पर की स्थिति की समीक्षा की. निरीक्षण में उनके साथ बसंतपुर बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार रजक, एसडीओ ओम प्रकाश सिंह, एसडीओ मो सनाल्लाह, जेई नयन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बीडीओ श्री मिश्रा ने बताया कि 3.35 किमी स्पर पर रेनकट (कटाव) की स्थिति थी, जिसका जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य स्परों और तटबंधों पर भी जहां कहीं रेनकट की आशंका थी, सभी स्थानों पर आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही सभी संवेदनशील और अति-संवेदनशील स्परों पर एनसी बैग (नन-कंट्रैक्ट बैग) की उपलब्धता की भी जांच की गई, जिसमें यह पाया गया कि जल संसाधन विभाग की तैयारियां पूरी तरह से पुख्ता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel