25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बुलडोजर की मदद से कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया

पिपरा. नगर पंचायत पिपरा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की. अंचलाधिकारी उमा कुमारी, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें बुलडोजर की मदद से कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन ने तीन दिन पहले ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से और सार्वजनिक सूचना के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी कि वे स्वेच्छा से सरकारी भूमि को खाली कर दें, अन्यथा प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. तय समय सीमा खत्म होते ही मंगलवार को अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें मुख्य रूप से बाजार क्षेत्र, मुख्य सड़क के किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर फैले अवैध ढांचों को निशाना बनाया गया. कार्रवाई के दौरान अंचलाधिकारी उमा कुमारी ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोगों को पहले ही सूचित कर दिया गया था, बावजूद इसके अतिक्रमण जारी था, जिसके बाद मजबूरी में प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा. नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पिपरा को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है. ताकि आम लोगों को यातायात और नागरिक सुविधाओं में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो. इस दौरान पुलिस बल की भी बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. हालांकि कार्रवाई शांतिपूर्ण रही और किसी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया. स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ लोगों ने प्रशासन की इस पहल को सराहा और कहा कि इससे सार्वजनिक स्थलों पर सुगमता से आवाजाही होगी. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना अचानक की गई कार्रवाई से कुछ गरीब दुकानदारों को नुकसान हुआ है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जो बार-बार चेतावनी के बावजूद सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे थे. अंततः यह अभियान प्रशासन की दृढ़ इच्छाशक्ति और कानून व्यवस्था के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जिससे आने वाले दिनों में पिपरा को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में अहम प्रगति होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel