– एसडीएम ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण छातापुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन संबंधी कार्यों को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. वीरपुर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार शनिवार को छातापुर पहुंचे और प्रखंड क्षेत्र के कई बूथों का भौतिक निरीक्षण किया. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के साथ निरीक्षण के क्रम में एसडीएम 12 सौ से अधिक मतदाता वाले तीन बूथों पर भी पहुंचे और सहायक बूथ स्थापित करने के संभावनाओं की तलाश की. जिसमें मतदान केंद्र संख्या 266 बाढ़ आश्रय स्थल डहरिया पूरब भाग, मतदान केंद्र संख्या 195 सामुदायिक भवन जीवछपुर पलार तथा मतदान केंद्र संख्या 196 आंगनबाड़ी केंद्र जीवछपुर पलार उत्तर भाग शामिल है. इसके अलावे कई मतदान केंद्रों पर गये और मतदाताओं को देय मूलभूत सुविधा व संसाधनों का जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत प्रखंड कार्यालय पहुंचे एसडीएम ने इआरओ एवं एइआरओ को सभी बूथों का निरीक्षण करने तथा मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 195 बूथों में 57 ऐसे बूथ हैं जहां 12 सौ से अधिक वोटर हैं. ऐसे बूथों पर सहायक मतदान केंद्र स्थापित करना है. जिसमें 54 बूथों पर उसके परिसर में ही सहायक बूथ बनाया जा रहा है. जबकि तीन बूथ पर अतिरिक्त भवन नहीं रहने के कारण सहायक बूथ स्थापित करने के लिए संभावनाएं तलाश की जा रही है. ताकि मतदान करने में मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो सके. बताया कि मतदान कार्य के लिए आने वाले पारा मिलिट्री फोर्स के आवासन के लिए पांच स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है. जिसमें सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय छातापुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय महद्दीपुर, उच्च विद्यालय बलुआ बाजार, मध्य विद्यालय चरणै एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरिधरपट्टी शामिल है. उन्होंने 18 वर्ष पूरा करने वाले वैसे युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु बीएलओ से संपर्क करने को कहा. एक जुलाई एवं एक अक्टूबर तक 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार को प्रखंड कार्यालय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की जायेगी. बैठक में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा. मौके पर बीपीआरओ बसंतपुर प्रवीण कुमार प्रभाकर, बीपीआरओ छातापुर देश कुमार, निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है