वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर मे मंगलवार को आकांक्षी हाट हुनर मेले का उद्घाटन बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, बीपीआरओ प्रवीण प्रभाकर पीएचसी प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी, प्रखंड प्रमुख तरुण राम, उप प्रमुख बीबी आयशा, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार मेहता, अनिल कुमार मंटू नें संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. आकांक्षी हाट में शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, क़ृषि, सोशल डेवलपमेन्ट शामिल है. बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि विकास के लिए तीन महीने के समय मे पारामीटर तय कर लक्ष्य दिया गया था. जिसको पूरा किया गया है. हुनर हाट के तहत कुल 06 स्टॉल स्वास्थ्य, क़ृषि, शिक्षा, जीविका के स्टॉल लगाए गए है. बैंक, जीविका, आईसीडीएस इस क्षेत्र में बेहतर कर रहे मखाना को प्रमोट किया गया है. लोगों को इसके लिए जागरूक करना इस हुनर हाट का मूल उद्देश्य है. यह कार्यक्रम 28 जुलाई से 02 अगस्त तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है