22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोल्हनियां में नागपंचमी को लेकर सारी तैयारी पूरी

मेला सचिव सुनील कुमार पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया गया है.

कटैया-निर्मली पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां वार्ड नंबर 3 कैलाशपुरी मेला स्थल पर नागपंचमी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर माता भगवती बिषहरा को दूध और लावा चढ़ाते हैं और मनोवांक्षित फल की कामना करते हैं. खासकर सर्पदंश से मुक्ति के लिए यह स्थान प्रसिद्ध है. यहां माता भगवती बिषहरा की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले को सर्प से मुक्ति मिलती है. यही कारण है कि यहां प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और माता बिषहरी को दूध-लावा चढ़ाते है. मेला सचिव सुनील कुमार पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया गया है. जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद समिति द्वारा श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर लिया गया है. मंदिर परिसर के साथ मेला ग्राउंड एवं मुख्य सड़क पर वोलेंटियर को तैनात किया गया है जो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सेवा प्रदान करेंगे. मौके पर विधायक रामविलास कामत, मेला समिति के स्थाई अध्यक्ष सह सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, सीओ उमा कुमारी, बीडीओ अरविन्द कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel