सुपौल सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर की अध्यक्षता एवं अरमान के सहयोग से किलकारी और मोबाइल एकेडमी की वार्षिक समीक्षा की गयी. जानकारी देते अरमान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवण कुमार राय ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में मोबाइल एकेडमी और किलकारी कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक तथा प्रखंड अनुश्रवण सहायक को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बताया कि कोशी प्रमंडल में सुपौल का कार्य उत्कृष्ट रहा है. इस कारण जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डॉ ममता कुमारी, बालकृष्ण चौधरी, शशिभूषण प्रसाद, डॉ गोपाल कुमार, रश्मि कुमारी, सभी प्रखंड के एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, बीएमएनईओ, डीआईओ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है