28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भपटियाही बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रशासन ने जेसीबी से कराया अतिक्रमण मुक्त

धिकारियों ने बताया कि लंबे समय से बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से दुकानें लगाई जा रही थीं,

सरायगढ़ जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को भपटियाही बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. प्रखंड प्रशासन ने जेसीबी की मदद से सड़क किनारे अतिक्रमित जगहों को खाली कराया और बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में सख्त रुख अपनाया. सुबह से ही प्रशासन की टीम ने बाजार के दोनों छोर पर सघन अभियान चलाया. फुटपाथों और दुकानों से बाहर अतिक्रमित स्थानों को हटाया गया ताकि बाजार में सुचारु यातायात व्यवस्था बनी रहे और जाम की समस्या से निजात मिल सके. एनएच 27 के किनारे, प्रखंड कार्यालय से थाना रोड तक फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. एसडीएम इंद्रवीर कुमार, बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार एवं थानाध्यक्ष संजय दास के नेतृत्व में अभियान को अंजाम दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से दुकानें लगाई जा रही थीं, जिससे आम राहगीरों को आवाजाही में काफी कठिनाई हो रही थी. इसके चलते बाजार में अक्सर भीड़ और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. यहां तक कि हाइवे पर अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं. प्रशासन ने पूर्व में भी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस और मौखिक चेतावनी दी थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। अंततः सोमवार को प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाया. अभियान के दौरान पुलिस बल की भी पर्याप्त तैनाती रही. प्रशासन ने दुकानदारों और आम लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि भविष्य में ऐसी कार्रवाई की आवश्यकता न पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel