21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस ने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए दिया आवेदन

पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख मोहम्मद फिदा हुसैन के कार्यप्रणाली और व्यवहार को लेकर गहरी असंतुष्टि जतायी.

राघोपुर. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख मोहम्मद फिदा हुसैन के कार्यप्रणाली और व्यवहार को लेकर गहरी असंतुष्टि जतायी. सदस्यों ने आवेदन के माध्यम से प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है. सदस्यों का आरोप है कि प्रमुख फिदा हुसैन पंचायत समिति के अन्य सदस्यों की सहमति के बिना मनमाने ढंग से निर्णय लेते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के अनुसार हर दो महीने में कम से कम एक बार बैठक आयोजित करना अनिवार्य है, लेकिन प्रमुख द्वारा समय पर बैठकें नहीं बुलाई जाती. इसके अलावा सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि हर बैठक की कार्यवाही को तत्काल रजिस्टर में दर्ज किया जाना चाहिए, लेकिन प्रमुख द्वारा निजी स्वार्थवश इसमें लापरवाही बरती जा रही है. एक अन्य गंभीर आरोप यह है कि प्रमुख अपने निर्वाचन क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए वहीं पर अधिकतर योजनाओं का चयन और क्रियान्वयन कराते हैं, जिससे प्रखंड के अन्य पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. सदस्यों ने कहा कि पंचायत समिति की बैठकों में मुखिया से सहमति नहीं ली जाती, जिस कारण कई बार वे बैठक में भाग नहीं लेते और असंतोष व्याप्त रहता है. इन तमाम कारणों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए औपचारिक आवेदन प्रस्तुत किया है. साथ ही प्रशासन से मांग की गयी है कि इस संबंध में जल्द से जल्द पंचायत समिति की बैठक की तिथि निर्धारित कर सूचना जारी की जाए. सदस्यों ने इसकी प्रति बीडीओ, एसडीएम और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रेषित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel