26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर संत जेवियर विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

छात्रों को बताया गया नशे का दुष्प्रभाव

-छात्रों को बताया गया नशे का दुष्प्रभाव सुपौल. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल द्वारा संत जेवियर विद्यालय के प्रांगण में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों व इससे जुड़ी सामाजिक व कानूनी चुनौतियों के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों ने भाग लिया. वक्ताओं ने छात्रों को नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी गंभीर प्रभाव डालता है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर) तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि समाज से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हर स्तर पर जागरूकता फैलाई जाएगी. कार्यक्रम ने छात्रों में नशा विरोधी सोच को मजबूती प्रदान की और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel