30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनल में बैरिया कमाल ने गणपतगंज को किया पराजित

संजीव मिश्रा द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को नकद राशि देकर पुरस्कृत भी किया गया

– विजेता टीम को वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया कप छातापुर. प्रखंड के महद्दीपुर मेला ग्राउंड में मरहूम जुनैद मलिक की याद में आयोजित एमजेएम सीजन टू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. बैरिया कमाल और गणपतगंज के बीच हुए फाइनल मुकाबले में बैरिया कमाल ने 24 रनों से जीत दर्ज कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. खेल के समापन पश्चात वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. वहीं राजद पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल जलील के हाथों उपविजेता टीम को कप दिया गया. संजीव मिश्रा द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को नकद राशि देकर पुरस्कृत भी किया गया. समारोह के दौरान विजेता टीम के ऑलराउंडर मुख्तार को मैन ऑफ द मैच घोषित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. मुख्तार ने चार विकेट लिए और 12 रन का योगदान दिया. टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजाउल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. दर्शकों से खचाखच भरे मेला ग्राउंड में बैरिया कमाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गणपतगंज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. कांग्रेस नेता मजहरूल हक, मुखिया प्रतिनिधि मोती अहमद, खुर्शीद खान, खलीकुल्लाह अंसारी, पंकज भुस्कूलिया, सूरज वर्मा, आशिफ खान आदि मौजूद रहे. वहीं अंपायर की भूमिका में मो नजीर एवं सूर्यनारायण यादव थे. कमेंटेटर की जिम्मेवारी असहाब खान और बादशाह मास्टर ने निभाई. जबकि स्कोरर का दायित्व प्रेमजीत, निसार और सत्यम के जिम्मे था. टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मो जावेद, उपाध्यक्ष अतीक एनटिनी, एजाजूल खान, पप्पू मास्टर, उप मुखिया मो मुस्तूफा, आसिफ खान, परवेज आलम, राजू खान, सोहैल, बरकत सहित स्थानीय युवाओं का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel