Supaul News, राजीव कुमार झा : सुपौल जिले के सिमराही बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लोगों ने एक कार पर बांग्लादेश जैसा प्रतीक चिन्ह लगा हुआ देखा. यह घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही की है. यहां एक ग्रे रंग की कार सिमराही रेफरल अस्पताल रोड से गुजरते हुए रामनगर रोड होते हुए एनएच-27 की ओर बढ़ गई. कार का नंबर BR-50 KE-7641 बताया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि गाड़ी सुपौल जिले की ही है.
डर गए लोग
घटना के दौरान कई स्थानीय लोगों ने कार का वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर देखा. सीमावर्ती इलाके में ऐसी किसी गतिविधि को लेकर लोग डर गए. कई स्थानीय नागरिकों ने इस बात की आशंका जताई कि यह केवल कोई मजाक नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले एसपी
इस मामले में सुपौल के पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने कहा कि यह बांग्लादेश का झंडा नहीं है. यह मजदूर किसान वर्ग के एक धरना-प्रदर्शन से संबंधित प्रतीक चिन्ह था, जो बांग्लादेशी झंडे से मिलता-जुलता दिख रहा था. एसपी यादव ने यह भी बताया कि झंडे पर संगठन का लोगो लगाने में चालक से चूक हो गई थी. इससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका
इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार