28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरौना बीडीओ ने लालमीनिया पंचायत में किया स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव एवं मुखिया अनिल आनंद सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे

निर्मली. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के अनुश्रवण के तहत मंगलवार को मरौना की प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने ग्राम पंचायत लालमीनिया में स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन, विद्यालय, डब्ल्यूपीयू (जल शुद्धीकरण इकाई), ग्रामीण सड़कों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने उपस्थित स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन सभी घरों से कचरा उठाव सुनिश्चित करें और सभी सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई जारी रखें. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर स्वच्छता का स्तर बनाए रखने के लिए सतत प्रयास जरूरी है. उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि वे सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके स्वच्छता कर्मियों को दें तथा किसी भी हाल में कचरा इधर-उधर न फेंके. वहीं, सड़कों के किनारे गोबर रखने वाले ग्रामीणों को इसे तुरंत हटाने के लिए सख्त निर्देश दिया गया. मध्य विद्यालय, लालमीनिया में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, लेकिन बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया गया और साथ ही उनकी पढ़ाई की गुणवत्ता की भी समीक्षा की गई. निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ विद्यार्थी निर्धारित पोशाक में नहीं थे, जिन्हें चेतावनी दी गई कि वे अगली बार से निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय आएं. निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव एवं मुखिया अनिल आनंद सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel