निर्मली. मरौना बीडीओ रचना भारतीय ने बुधवार को तकनीकी सहायक के साथ बेलही में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के साथ साथ नव सृजित प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि कार्य में खराब गुणवत्ता बालू का प्रयोग किया जा रहा है. फर्श ढलाई में एवं प्लास्टर में सीमेंट की मात्रा बहुत ही कम प्रयोग किया जा रहा है. साधारण रूप से हाथ रगड़ने से प्लास्टर उखड़ जा रहा है. बीडीओ ने बताई ग्रामीणों का काफी दिनों से गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिल रहा था. जो जांच के दौरान सत्य प्रतीत होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है