24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशन कटौती से परेशान लाभुकों ने डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डीलर पर कई तरह के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया

कुनौली. डगमारा के सिकरहट्टा वार्ड नंबर 15 में जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर मनमानी का आरोप लगाकर लाभुकों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डीलर पर कई तरह के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया. कहा कि सरकार हर गरीब परिवार को मुफ्त अनाज दे रही है, ताकि गरीबों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. लेकिन डगमारा पंचायत के सिकरहट्टा में डीलर द्वारा लाभुकों के साथ किए गए व्यवहार और मनमानी रवैए ने सरकार के महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. लाभुक पांचों देवी, रूबी देवी, शांति देवी, गीता देवी, पूनम देवी, सीता देवी, जामुन सदा, रंजीत कुमार, सीता देवी, गीता देवी, गिरिजा देवी आदि ने बताया कि पीला कार्ड वाले को 35 किलो अनाज देना है. लेकिन डीलर पानो कुमारी द्वारा अंत्योदय कार्डधारी को सिर्फ 10 किलो चावल एवं 6 किलो गेहूं ही दिया जाता है. कहने पर लाभुकों के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की किया जाता है. कहा कि सिकरहट्टा वार्ड नंबर 15 के अधिकांश लोग कोसी दियारा क्षेत्र में रहते हैं. बरसात के समय नाव के सहारे तटबंध पर जाकर राशन लेना पड़ता है. ऐसे में डीलर द्वारा इस तरह मनमानी रवैया से सभी आक्रोशित है. बताया कि डीलर प्रति यूनिट 1 किलो अनाज काट लेते हैं. पीडीएस डीलर पानों देवी के पति मुन्ना कुमार पासवान ने बताया कि उसके द्वारा ससमय अनाज का वितरण किया जाता है. सभी लाभुकों को पूरा अनाज दी जाती है. उसपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है. इस संबंध में बीएसओ राम लाल पासवान ने बताया कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार की ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है. जांच की जाएगी, जांच में दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel