23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: कोसी के तांडव की 11 तस्वीरें देखिए, घर छोड़कर जाने लगे लोग, सुपौल में बढ़ी मुश्किलें

Bihar Flood: कोसी नदी का तांडव इस कदर बढ़ा कि सुपौल जिले के कई इलाकों में नदी का पानी प्रवेश कर गया. लोग सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे. देखिए तस्वीरें...

राजीव झा, सुपौल बिहार में बाढ़ का संकट गहराया है. नेपाल की बारिश ने कोसी नदी (Bihar Flood) का पेट इस कदर भर दिया कि बिहार में कोसी का रौद्र रूप देखने को मिला है. शुक्रवार की रात से ही कोसी का पानी तेजी से बढ़ा. कोसी बराज पर शनिवार को रिकॉर्ड 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े गए. कोसी की तबाही का अंदेशा लगते ही सुपौल समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया. सुपौल में हाई अलर्ट जारी किया गया. तटबंध के अंदर बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने की अपील की गयी. वहीं कोसी के उग्र रूप ने कई इलाकों को अपनी जद में ले लिया है. लोग अपना घर-द्वार छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.

नीचले इलाके में घुसा पानी

सुपौल में कोसी का तांडव देखने को मिला है. शनिवार को कोसी बराज के सभी फाटक खोल दिए गए थे. पानी का दबाव लगातार बढ़ता ही गया. तटबंधों के सुरक्षा की चिंता गहराती गयी. शनिवार की देर रात तक कोसी बराज से 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जा चुके थे. तटबंध वाले एरिया में यह पानी तेजी से पसरता गया. वहीं रविवार को कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया. लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गयी और अपना जरूरी सामान लेकर लोग सुरक्षित स्थान की ओर निकल गए.

ALSO READ: Bihar Flood: कोसी बराज का वो दृश्य जिसने रात की नींद उड़ायी, जानिए सड़क पर पानी चढ़ने की हकीकत

कोसी का पानी द्वार तक पहुंचा

बता दें कि कोसी का रौद्र रूप देखने के बाद शनिवार को ही लोगों को आगाह कर दिया गया था. तटबंध के अंदर स्थित स्कूलों को बंद करने का आदेश डीएम की ओर से दिया गया. वहीं जो लोग तटबंध के अंदर बसे हैं उनसे लगातार अपील की जाती रही है कि वो सुरक्षित जगह पर जाकर शरण ले लें. हालांकि प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी कई जगहों पर लोग अपने घर को छोड़कर जाने को तैयार नहीं दिखे.

सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे लोग

घूरण पंचायत के वार्ड 02 निर्मली टोला के कई परिवार घर छोड़कर जाने को तैयार नहीं हुए. वहीं कुछ लोग अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए. बैरिया पंचायत के सुरतीपट्टी वार्ड नंबर 03 से भी पलायन हुआ है. बलवा पंचायत के लोग भी नाव का सहारा लेकर पलायन करने लगे और शनिवार से ही तटबंध किनारे जमा दिखे.

निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के मरौना प्रखंड अंतर्गत तटबंध के भीतर घोघररिया पंचायत के खुखनाहा, अमीन टोला, सिसौनी छिट, पिपरपाती इलाके में बाढ़ का पानी घर-घर घुसने लगा है. प्रशासन के द्वारा यहां के लोगों को सचेत करने का काम जारी रहा.लोगों से अपील की गयी कि तटबंध के भीतर बसे लोग ऊंचे स्थानों पर जाकर शरण लें.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel