Bihar News: सुपौल. बिहार के सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कर्णपट्टी कुशहा गांव में देर रात आपसी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी और बमबारी में 32 वर्षीय अर्जुन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आरोपियों ने देसी बम फेंककर इलाके में दहशत फैलाई है. घटना की सूचना मिलते ही SDPO विपिन कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुलिस बल अस्पताल पहुंचे. SDPO ने बताया, “मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जांच के बाद ही घटना की असल वजह स्पष्ट होगी.” पुलिस ने पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए और साक्ष्य जुटाने में जुट गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.
15 से 20 की संख्या में थे हमलावर
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कर्णपट्टी कुशहा वार्ड नंबर 13 में रात करीब 11:30 बजे आपसी विवाद को लेकर 15-20 हथियारबंद और लाठी-डंडों से लैस अपराधियों ने अर्जुन यादव (32) के घर पर हमला कर दिया. हमले के दौरान स्थानीय युवक अमित कुमार उर्फ बंटी ने अर्जुन पर गोली चलाई, जो उनके बाएं कंधे में जा लगी. पीड़ित के अनुसार, अपराधियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की और देसी बम फेंके, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.
कंधे में मार गोली
प्रत्यक्षदर्शी नंदकिशोर कुमार ने बताया कि अमित कुमार उर्फ बंटी अपने 10-15 साथियों के साथ आया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. नंदकिशोर के मुताबिक, अर्जुन को लगी गोली दरअसल उन्हें निशाना बनाकर चलाई गई थी. हमलावरों ने उनके घर पर देसी बम भी फेंके हैं. घायल अर्जुन यादव को परिजनों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार मंडल ने बताया कि अर्जुन के बाएं कंधे में सात-आठ जगह छर्रे लगे हैं, जिससे उनकी हालत गंभीर है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रात में ही रेफर कर दिया गया.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन