23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के सुपौल में लहराया बांग्लादेश का झंडा, बॉर्डर क्षेत्र में मचा हड़कंप

Bihar News: सुपौल में एक कार पर बांग्लादेश का झंडा दिखने से काफी हंगामा हुआ है, जिसके कारण स्थानीय पुलिस द्वारा जांच जारी है. यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों की मुक्त आवाजाही की विशेषता के बीच नाजुक संतुलन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

Bihar News: सुपौल. हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बिहार के सुपौल की सड़क पर एक ऐसी गाड़ी दिखी जिसमें बांग्लादेश का झंडा लगा हुआ था. सोशल मीडिया पर बांग्लादेश का झंडा लहराते एक कार का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. BR50K7641 नंबर की गाड़ी को राघोपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में देखा गया. राघोपुर पुलिस स्टेशन अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि औपचारिक शिकायतों के माध्यम से नहीं, बल्कि वायरल हो रहे वीडियो के ज़रिए मामला संज्ञान में आया है. इस भड़काऊ काम को किस मकसद के लिए अंजाम दिया गया है, इसकी जांच चल रही है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि, वीडियो की जांच के बाद जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

लोगों में डर, कार्रवाई की मांग

बांग्लादेशी झंडा के साथ गाड़ी की तस्वीर देखकर स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि कार को ज़ब्त किया जाये. इसकी पूरी तफ्तीश की जाए. कहीं ये आतंकी वारदात को अंजाम देने की साज़िश तो नहीं है. समाज को बांटने की कोशिश तो नहीं है. लोगों का कहना है कि भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित सुपौल एक ऐसा क्षेत्र है, जहां खुली सीमा नीति के कारण विदेशी नागरिकों की आवाजाही पर आम तौर पर नज़र रखी जाती है. स्थानीय अधिकारियों ने इन मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात तो कही है, लेकिन ऐसा काम हो ही ना इस पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है. भारत-नेपाल सीमा से निकटता और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर यह पुलिस की बड़ी लापरवाही है.

पड़ोसी देश का झंझा दिखता चिंता का विषय

जिला पुलिस का भी मानना है कि किसी विदेशी राष्ट्र के झंडे का प्रदर्शन, विशेष रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा उच्च तनाव के दौरान, एक गंभीर चिंता का विषय है. संभावित अवैध सीमा पार गतिविधियों के बारे में सतर्क रहने की ज़रूरत है. सुरक्षा के मद्देनज़र यह बहुत ही संवेदनशील मामला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत-पाक तनाव के बाद इस तरह का कारनामा चिंता का विषय है. जिले में सख्त से सख्त निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने की ज़रूरत है. वाहनों की जांच बढ़ाने के साथ ही किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए अधिक पुलिस बल तैनात करने की ज़रूरत है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel