छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में युवा कांग्रेस द्वारा गुरुवार को मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता को लेकर को बाइक रैली निकाली गई. यह रैली युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चुनचुन कुमार के नेतृत्व में निकाली गई. रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार के वरिष्ठ प्रभारी मो साहिद, राष्ट्रीय सचिव परमजीत पम्मी मुख्य रूप से शामिल थे. यह रैली मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के समीप से शुरू होकर एसएच 91 से होकर जीवछपुर चौक पहुंची. बाइक रैली में पार्टी का झंडा व बैनर लिए शामिल कार्यकर्ता एसआईआर को लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. रैली में शामिल बिहार प्रभारी मो शाहिद ने बताया कि बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया अपनाकर लाखों वोटर्स को हटाने की साजिश चल रही है. इसी को लेकर खासकर निचले तबके के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बताया कि बाइक रैली के माध्यम से गांव-गांव में जन-जन तक जाकर मतदाता पुनरीक्षण के बारे में जागरूकता फैलानी है. ताकि देश के किसी भी नागरिक का नाम मतदाता सूची से वंचित नहीं रह सके. युवा जिलाध्यक्ष चुनचुन कुमार ने बताया कि लोगों में मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता के लिए युवा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता सभी पंचायत के प्रत्येक वार्ड में बाइक से पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही छूटे हुए मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने में सहयोग भी करेंगे. रैली में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो सच्चिदानंद यादव, रूपेश सिंह, समरेश कुमार, रूपेश आनंद, राहुल कुमार, जय कुमार, सुनील बावला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है