त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग स्थित एनएच 327ई पर डपरखा धर्मकांटा के समीप शनिवार को बाइक के सामने अचानक एक भैंस के आ जाने से भैंस को बचाने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. जिसे राहगीरों व आसपास के लोंगो द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान डपरखा वार्ड 23 हेमंतगंज निवासी सुरेश सरदार के 18 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जख्मी के परिजनों ने बताया कि रवि कुमार अपने घर से त्रिवेणीगंज बाजार जा रहा था. इसी दौरान एनएच 327 ई स्थित डपरखा धर्मकांटा के समीप अचानक बाइक के सामने एक भैंस आ गया. जिसको बचाने के प्रयास में रवि का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक इलाज के दौरान मरीज को अस्पताल में ही रखा गया था, लेकिन कुछ देर बाद उसके हाथ-पैर काम करना बंद कर दिया. इससे स्पाइनल इंजरी (रीढ़ की हड्डी में चोट) की आशंका जताई जा रही है. स्थिति को गंभीर देखते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है