भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न सुपौल. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव ने की. बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जब देश स्वतंत्रता संग्राम की अग्निपरीक्षा से गुजर रहा था, तभी 1925 में डॉ हेडगेवार के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गई, जिसने पूरे देश में एक सांस्कृतिक आंदोलन को जन्म दिया. उन्होंने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को याद करते हुए कहा कि इन महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सेवा की. उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौमुखी विकास की राह पर अग्रसर है, और 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व मंच पर उभरेगा. प्रदेश महामंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना होगा. उन्होंने जिला स्तर के पदाधिकारियों से बूथों की लगातार निगरानी करने और कार्यकर्ताओं के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने का आग्रह किया साथ ही यह भी कहा कि एनडीए के प्रत्याशियों को पूर्ण सहयोग दिया जाए. बैठक को भाजपा जिला संगठन प्रभारी अनुरंजन झा, पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, विजय शंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, राजेश्वर विश्वास, जिला महामंत्री केशव प्रसाद गुड्डू, कुणाल ठाकुर, मुन्ना सिंह ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, अशोक शर्मा, डॉ बैद्यनाथ भगत, मो ज़हीर, सीमा गुप्ता, सरोज कुमार झा, परमानंद समेत कई मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्रियों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ने कुशलतापूर्वक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है