28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा किसान मोर्चा किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

कार्यक्रम की शुरुआत अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ के साथ अतिथियों के स्वागत से हुई

सुपौल. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जन-जागरूकता फैलाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय, सुपौल में फलदार पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ के साथ अतिथियों के स्वागत से हुई. कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश मंत्री श्री मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. हर व्यक्ति की इस दिशा में सक्रिय भागीदारी जरूरी है. उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण जैसे प्रयासों को जनांदोलन बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण केवल मानव जीवन ही नहीं, बल्कि संपूर्ण जीव-जंतुओं के अस्तित्व से जुड़ा है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषि ने कहा कि पौधरोपण का महत्व अमूल्य है. उन्होंने कहा, वृक्ष न केवल जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि वायु प्रदूषण को कम करने, जलवायु संतुलन बनाए रखने, बाढ़ और मिट्टी कटाव रोकने में भी सहायक हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी उचित देखभाल भी सुनिश्चित करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान जिला प्रभारी अनुरंजन झा, प्रवीण कुमार झा, सुनील कुमार मंडल, नीतीश कुमार, अशोक कुमार शर्मा, प्रदीप सिंह, दिलीप सिंह, रंधीर ठाकुर, दिनेश राम, ज्ञान बहादुर, सुरेन्द्र नारायण पाठक, विमलेन्दु ठाकुर सहित किसान मोर्चा एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel