निर्मली. मरौना प्रखंड कार्यालय बेलही में बीडीओ रचना भारतीय के अध्यक्षता में मंगलवार को बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गई. बीडीओ ने बताया कि आयोजित बैठक में सभी विभागों के साथ बैंकों के समन्वय की समीक्षा की गई एवं बैंकों की मदद से क्रियान्वित होने वाली सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका को अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु सभी बैंक प्रबंधकों से अनुरोध किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है