26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, रक्तवीर हुए सम्मानित

शिविर में कुल 08 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया

सुपौल. विश्व रक्तदाता दिवस व सदर अस्पताल सुपौल के रक्त केंद्र की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले भर से कई गणमान्य अतिथि, स्वास्थ्यकर्मी एवं रक्तदाता एकत्र हुए और इस मानवीय पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई. कार्यक्रम में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव, लायंस क्लब के सचिव डॉ आरके यादव, पूर्व अध्यक्ष भारत कुमार झा, सदर अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉ नूतन वर्मा, पूर्व उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार वर्मा, रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ एएसपी सिंहा, मेडिकल ऑफिसर डॉ महेंद्र नारायण यादव, डीसी अभय कांत श्रीवास्तव, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान रक्तदान करने वाले नियमित दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इनमें राजेश कुमार, राजेश कुमार झा, साहिब सुमन, नागेश कुमार मिश्रा, अभिनव आनंद, ठाकुर चंदन सिंह को तीन से चार बार रक्तदान करने के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया. वहीं आज के रक्त वीर डॉ गोपाल, अभय कांत श्रीवास्तव, मुकेश कुमार मुन्ना, डॉ आरके यादव, ऋषभ कुमार, मुकेश कुमार मंडल, जितेन्द्र कुमार यादव और अभिमन्यु कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस शिविर को सफल बनाने में रक्त संग्रह टीम की विशेष भूमिका रही. मौके पर किरण मिश्रा, ठाकुर चंदन सिंह, स्तुति प्रिय, ज्योति जांगिड, दीपशिखा कुमारी, बबीता कुमारी मौजूद थी. शिविर में कुल 08 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel