वीरपुर. एसपी शैशव यादव ने शुक्रवार की शाम भीमनगर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान करीब आधे घंटे तक एसपी श्री यादव ने थाना के कार्यालय वेश्म में थाना से जुड़े मामलों की गहन जानकारी ली. वहीं इस दौरान उन्होंने गश्ती तेज करने का निर्देश भी दिया. पूछे जाने पर एसपी श्री यादव ने बताया कि नियमित जांच के दौरान भीमनगर थाने का निरीक्षण किया गया है. जहां पंजियों का संधारण, मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इसके साथ भीमनगर थाना भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ता है. इसलिए किसी प्रकार की गतिविधियां ना हो इसलिए दिवा और रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र से सटने वाले अनुमंडल वीरपुर और निर्मली में उनके द्वारा स्वयं लगातार गश्ती की जा रही है. रात्रि पेट्रोलिंग की जा रही है. जो भी कोसी नदी के दियारा क्षेत्र हैं, उन जगहों पर पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश दिया गया है. नेपाल की सीमा से सटे हर क्षेत्र में पुलिस की चौकसी तेज कर दी गई है. हालांकि भीमनगर थाना में निरीक्षण के बाद एसपी भीमनगर स्थित इंडो-नेपाल क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी भीमनगर बीओपी के समीप भी गए. जहां से थोड़ी देर बाद वह वापस लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है