22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टूडियो की दीवार तोड़ लाखों का चोरी

ब्लॉक चौक स्थित एक स्टूडियो से लाखों की संपत्ति चोरी का मामला सामने आया है.

छातापुर. ब्लॉक चौक स्थित एक स्टूडियो से लाखों की संपत्ति चोरी का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित व्यवसाई अरविंद कुमार के आवेदन पर थाना कांड संख्या 180/25 दर्ज किया गया है. पीड़ित स्टूडियो मालिक के अनुसार अज्ञात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते बीते 06 जून को स्टूडियो की पक्का दीवार तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में एक लैपटॉप, दो हार्ड डिस्क, मोबाइल 10 पीस, एक डिजिटल कैमरा के अलावे ब्लुटूथ, हेडफोन सहित कई सामग्री चुराकर ले गए. बताया कि वे भाडे़ पर वीडियोग्राफी का कार्य भी करते व करवाते हैं. उन्होंने बताया कि तकरीबन सौ से डेढ़ सौ शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों का वीडियो रिकार्डिंग हार्ड डिस्क में था जोकि फिल्म बनाकर ग्राहकों को देना था. बताया कि अपने स्तर से खोजबीन करने के कारण थाना को विलंब से आवेदन दिया गया और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बताया कि चोरी की इस घटना में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. वैज्ञानिक अनुसंधान का सहयोग लेकर जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel