25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएस कॉलेज के छात्र सूरज का युवा संसद में चयन, पर्यावरण मंत्रालय में निभाएंगे ””मिनिस्टर”” की भूमिका

कॉलेज प्रशासन में खुशी की लहर

सुपौल. विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में जिले के युवाओं ने एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है. बीएसएस कॉलेज सुपौल के मेधावी छात्र सूरज कुमार ने युवा संसद में अपनी प्रतिभा के दम पर चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है. सूरज ने राष्ट्रीय मंच पर पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में ””मिनिस्टर”” की भूमिका निभाते हुए देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. सूरज ने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कई चरणों की कठिन प्रतिस्पर्धा को पार किया और अपनी नेतृत्व क्षमता, तार्किक सोच व सशक्त प्रस्तुतीकरण से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. उनका यह चयन न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे बीएसएस कॉलेज, सुपौल जिला और कोसी क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है. सूरज ने जताया आभार अपनी इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए सूरज कुमार ने भावुक स्वर में कहा, आज जो भी मैं हूं, उसमें मेरे कॉलेज बीएसएस कॉलेज सुपौल की अहम भूमिका रही है. विशेष रूप से इतिहास विभाग के डॉ दीपक कुमार और राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ सतेंद्र राय ने हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया, मुझे हौसला और आत्मविश्वास दिया. मैं इस सम्मान को अपने कॉलेज, शिक्षकों और अपने क्षेत्र को समर्पित करता हूं. कॉलेज प्रशासन में खुशी की लहर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने सूरज की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, सूरज जैसे प्रतिभाशाली छात्र हमारे संस्थान की असली पहचान हैं. उनका यह चयन आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. यह साबित करता है कि ग्रामीण परिवेश में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यह उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत सफलता का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि सीमित संसाधनों में रहकर भी यदि युवा संकल्प, समर्पण और मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ें, तो वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रभावशाली भूमिका निभा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel