24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़े ट्रक में बस ने मारी ठोकर, कई यात्री जख्मी, सात गंभीर

पटना से अररिया जिले के सिकटी जा रही थी बस

– पटना से अररिया जिले के सिकटी जा रही थी बस निर्मली. पटना से अररिया के सिकटी जा रही यात्रियों से भरी बस ने एनएच-27 पर खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. इस हादसे में बस में सवार चालक-खलासी सहित सभी यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोग और अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के कर्मियों की मदद से एंबुलेंस से इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ प्रदीप कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. इनमें गंभीर रूप से घायल 07 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है. हादसा मधुबनी जिले के भुतहा-झिटकी के बीच फोरलेन पर शनिवार की सुबह करीब 06 बजे हुआ है. घायल यात्रियों ने बताया कि बस मालिक और चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. पटना से बस खुलने का समय शाम 05 बजे है, लेकिन बस को यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से रात लगभग 11 बजे खोली गयी. बस के खलासी ने बताया कि चालक ने नींद आने के बाद खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. घायलों में कुछ बच्चे और बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं. अधिकतर घायल यात्री अररिया जिले के है. कुछ पटना, छपरा और सुपौल जिले के भी लोग इसमें शामिल हैं. घायल यात्रियों में सुपौल के करजाइन निवासी ज्योति कुमारी (26), कार्तिक कुमार (07), अररिया के गॉड कुमार (26), पूजा कुमारी (25) व गंभीर रूप से घायल यात्रियों में पटना निवासी राजेन्द्र महतो (56), सूरज कुमार (28), छपरा निवासी नीरज प्रसाद (35), अररिया के एमडी शहनाज (19), पारो देवी (60), पुनिया देवी (60), करजाइन निवासी अजय कुमार (29) व अन्य लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel