26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें ईद उल अजहा : एडीएम

शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें ईद उल अजहा

प्रतिनिधि, सुपौल

ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में एडीएम राशिद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के प्रारंभ में एडीएम ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया. साथ ही हर वर्ष की तरह आपसी भाईचारा के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की. बताया गया कि बकरीद का पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है. एडीएम ने इन तीन दिनों के लिए महत्वपूर्ण मंदिरों पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए नियमित रूप से गश्ती सुनिश्चित करने, रात्रि गश्ती भी तीन दिनों के लिए सुनिश्चित करने व अपनी-अपनी जिम्मेवारी के साथ सतर्क रहने का निर्देश दिया. इस पर्व में बकरा के कुर्बानी का प्रचलन है. कुर्बानी के पश्चात यह ध्यान रखा जाय कि अवशिष्ट पदार्थ का यत्र-तत्र नहीं फेंक कर उसे कम से कम पांच फीट अंदर जमींदोज किया जाय. यत्र-तत्र बिखराव होने से कुत्ता एवं पक्षी के द्वारा धार्मिक स्थल के समीप गिराया जा सकता है, जिससे अनावश्यक रूप से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. अतः अवशिष्ट पदार्थों का जमींदोज करने हेतु प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें. इस ओर विशेष निगरानी अपेक्षित है. असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है. ताकि विधि-व्यवस्था प्रभावित नही हो. बताया कि इस पर्व के अवसर पर कुर्बानी के बाद मांस अपने सगे-संबंधी, मित्रों एवं गरीबों को भी देने का भी प्रचलन है. यह ध्यान रखना आवश्यक है कि उस मांस को ढंक कर ही ले जाया जाय. दूसरे समुदाय की भावना का ख्याल रखना अपेक्षित है. मिश्रित जनसंख्या वाले जगह, जहां पर पूर्व से जमीन संबंधी अथवा अन्य कोई विवाद हो, वहां पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित किया जाय. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखने, आवश्यक संबंधित जगहों पर चौकीदार एवं गृह रक्षक की भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. बताया कि बकरीद के दिन अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गश्ती में रहेंगे.

साइबर टीम का गठन : एसपी

एसपी शैशव यादव ने कहा कि शहर और गांवों के सभी इदगाहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह या गलत मैसेज फैलाया जाता है. इसके लिये गठित साइबर टीम विशेष चौकसी बरती जा रही है. वहीं युवाओं पर खास पैनी नजर रहेगी. एसडीएम इन्द्रवीर कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाह में नमाज अदा करने वाले स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है. इन सभी स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इस दौरान एसडीपीओ, बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र में लगातार बने रहेंगे.

07:30 बजे पढ़ी जायेगी पहली जमात की नमाज

समाजसेवी मो जमालुद्दीन ने कहा कि सुपौल जिला का इतिहास रहा है कि यहां सभी पर्व सभी धर्मों के लोगों द्वारा भाईचारा के साथ मनाया जाता है. कहा कि सुबह 07:30 बजे पहली जमात की नमाज ईदगाह में अदा की जायेगी. बारिश की स्थिति होने पर जामा मस्जिद में 7: 30 बजे नमाज पढ़ी जायेगी. जबकि अन्य मस्जिदों में 08 बजे नमाज पए़ी जायेगी. कहा कि जिले का इतिहास काफी अच्छा रहा है. उन्होंने प्रशासन से गश्ती बढ़ाने की मांग की.

गौरवशाली इतिहास को कायम रखने की है जरूरत

वक्ताओं ने कहा कि जिले में सभी धर्मों का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाता है. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. कहा कि 16 से 24 आयु वर्ग के युवा पर्व के दौरान अधिक उत्साहित होकर उपद्रव मचाते हैं, इस पर लगाम लगाने की जरूरत है. कहा कि तीन दिनों तक मनाये जाने वाले इस पर्व को लेकर प्रशासन एवं सभी धर्मों के लोगों को भाईचारा के साथ समन्वय बना कर सुपौल के गौरवशाली इतिहास को कायम रखने की जरूरत है. कहा कि यह जिला हमेशा से प्रदेश व देश में भाईचारा का संदेश देता आया है. कहा कि हमें गर्व है कि हमारे जिला का इतिहास काफी स्वर्णिम है. यह जिला सभी धर्मों के सभी पर्वों में आपसी भाईचारा के साथ एक-दूसरे को सहयोग कर पर्व मनाते हैं. मौके पर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, नागेंद्र नारायण ठाकुर, प्रो विमल कुमार यादव, अमर कुमार चौधरी, एम वली, सुब्रत मुखर्जी, मो जावेद, शंभू चौधरी, खुर्शीद आलम, रामचंद्र यादव, रामनाथ मंडल, श्याम यादव, जियाउर्र रहमान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel