राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत नरहा वार्ड नंबर 02 स्थित प्राथमिक विद्यालय नरहा पश्चिम में सोमवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार के स्थानांतरण उपरांत सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बड़े ही स्नेह और श्रद्धा के साथ किया गया. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनुरुद्ध मेहता ने की. जबकि मंच संचालन विद्यालय के प्रधान शिक्षक सह शैक्षिक संकुल समन्वयक वेदानंद यादव ने किया. विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्मल कुमार ने लगभग 13 वर्षों तक इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को अनुशासित, गुणवत्ता युक्त और संस्कारपूर्ण शिक्षा प्रदान की. उनके कार्यकाल को विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों द्वारा अत्यंत सराहा गया. विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि श्री कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है. उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आधारभूत संरचना के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, सहयोगी शिक्षकों एवं गणमान्य लोगों से मिले इस सम्मान के बाद समारोह को संबोधित करते श्री कुमार ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने घर के नजदीक उन्होंने काफी समय तक इस विद्यालय में कार्य किया. इस दौरान उन्हें सभी लोगों का काफी सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि भले ही वे स्थानांतरण के कारण दूर जा रहे हैं. लेकिन सभी लोग हमेशा उनके दिल में रहेंगे. मौके पर फिंगलास पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार यादव, सरपंच सुभाष कुमार यादव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, पैक्स अध्यक्ष रमेश यादव, जिला सचिव विवेकानंद कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सह जिला सचिव सिकेन्द्र प्रसाद यादव के अलावा स्थानीय देव नारायण यादव, जयप्रकाश यादव, अशोक कुमार यादव, चित नारायण यादव, उमेश यादव, नीतीश कुमार, शियाराम यादव, गजेन्द्र यादव सहित नवनियुक्त प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार, शिक्षक सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, दिलीप कुमार झा, कुमारी मीना, ममता कुमारी, उमेश कुमार मंडल, रामानंद मंडल, दिवाकर जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है