निर्मली. थाना की पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अपराध नियंत्रण के मद्देनजर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान 20 वाहन चालकों से 81 हजार रुपये बतौर जुर्माना की राशि भरपाई के लिए चालान काटे गए. अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत वाहनों व वाहनों के डिक्की की तलाशी ली गयी. साथ ही वाहन और चालक से संबंधित दस्तावेज की भी जांच की गई. विभिन्न मामले में त्रुटि पाए जाने पर 20 वाहन चालकों के खिलाफ 81 हजार रुपये के चालान काटे गए. बताया कि वाहन जांच अभियान के तहत शराब व गांजा तस्करी पर रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी पर बल दिया जा रहा है. वाहन चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट उपयोग के लिए भी विशेष तौर पर अपील की जा रही है. ताकि सड़क दुर्घटना पर भी अंकुश लग सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है