निर्मली. नगर के निर्मल बाबा मंदिर के पास स्थित चितरंजन प्रसाद के आवासीय परिषद में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता निर्वाचन पदाधिकारी रामनाथ मंडल ने की. इस दौरान चुनाव प्रभारी रामनाथ मंडल एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार यादव के द्वारा निर्मली नगर अध्यक्ष का चुनाव कराया गया. जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकर्ताओं ने चितरंजन प्रसाद को लगातार दूसरी बार नगर अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया. बैठक में पूर्व विधायक सह राजद के राष्ट्रीय सचिव यदुवंश प्रसाद यादव की मौजूद थे. नगर अध्यक्ष मनोनीत होने पर चितरंजन प्रसाद को बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने फूल का माल पहनाकर भव्य स्वागत किया. वहीं उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा उसे लगातार दूसरी बार नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. कहा कि पार्टी की मजबूती एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ तत्पर रहेंगे. बताया कि नगर क्षेत्र के सभी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का चुनाव कर लिया जाएगा. मौके पर रामप्रसाद यादव, सिकंदर प्रसाद यादव, विष्णुदेव महतो, यशोधर यादव, सतनारायण सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, रीना कुमारी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, महेश्वर कामत, गोविंद ठाकुर, मनोज साफी, सतनारायण मंडल रामकृष्ण ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है