कुनौली. प्रखंड क्षेत्र के डगमारा, कमलपुर बांध के बीच संभावित बाढ़ आपदा से निपटने को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के क्रम में शनिवार को डगमारा व कमलपुर पंचायत के कोसी दियारा क्षेत्र के लगभग पांच सौ परिवारों का अंचल अधिकारी विजय प्रताप सिंह, हल्का कर्मचारी इंद्रदेव कुमार, अनिकेत आनंद सहित जनप्रतिनिधियों ने जायजा लिया. तटबंध के भीतर पलार, डगमारा, सिकरहट्टा, बनिनिया ,धारहारा, कमलपुर के लगभग 500 लाभुकों का भौतिक सत्यापन भी किया. सर्वेक्षण के क्रम में सीओ ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर चिन्हित नाव घाट स्थल का भी निरीक्षण किया. कहा कि निर्मली प्रखंड में 24 नाव का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. सभी नाव मालिक नाविकों को नाव के साथ घाट पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. बताया कि इस क्षेत्र के आधा वार्ड हर वर्ष कोसी नदियों की कटाव और बाढ़ के पानी के कारण गंभीर रूप से प्रभावित रहता हैं. कहा कि पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी बहुत जरूरी है. बताया कि जीआर सूची अद्दतन करने हेतु जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है