सरायगढ़. एनएच 327 ए पर शनिवार को सरायगढ़ गांव के समीप एक बाइक और ऑटो की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब एक ऑटो भपटियाही बाजार से सरायगढ़ स्टेशन की ओर जा रहा था, वहीं विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक की उससे सीधी टक्कर हो गई. जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दोनों युवक 19 वर्षीय संजीत कुमार (निवासी नया टोला, मुरली) और 20 वर्षीय सुबोध कुमार इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए. टक्कर के प्रभाव से दोनों सड़क पर गिर पड़े और उन्हें सिर व शरीर में गंभीर चोटें आयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायगढ़ भपटियाही पहुंचाया, जहां डॉ शहनवाज आलम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. बाइक चालक संजीत कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस टक्कर में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं ऑटो चालक घटना के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है, और फरार ऑटो चालक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है