24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली पर्व को लेकर जगह-जगह बाजारों में सजने लगी रंगों की दुकानें

मिथिलांचल के प्रसिद्ध पाग से लेकर राजस्थानी पगड़ी तक इस साल बाजार में उपलब्ध है

– हर्बल अबीर पाग, पगड़ी की बढ़ी डिमांड, होली के सामानों से गुलजार दिखने लगा शहर, किराना दुकान पर लोगों की बढ़ी भीड़ सुपौल होली का पर्व को लेकर बाजार के सभी चौक-चौराहे पर में रंगों की दुकानें सज गयी है. शहर से लेकर गांव तक के दुकानों में विभिन्न प्रकार के रंग व अबीर का रेंज लग चुक है. शहर के स्टेशन चौक, महावीर चौक, लोहिया नगर चौक पर बने अस्थायी दुकानों में रंग बिरंगे पिचकारी और मुखौटे बिक रहे है. जहां एक से बढ़कर एक पिचकारी सजा हुआ है. जो बच्चों को आकर्षित कर रहा है. इस साल होली में हर्बल अबीर की डिमांड कुछ अधिक ही देखने को मिल रही है. यही कारण है कि दुकानदार इस साल हर्बल अबीर का स्टॉक करके रखे हुए हैं. बच्चों के लिए पिचकारी 50 रूपये से लेकर 700 रूपये तक और मुखौटा 50 से लेकर 200 रूपये तक का उपलब्ध है. भूत प्रेत से लेकर फिल्मी दुनियां के हीरो व राजनेता के मुखौटे बच्चे अधिक पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं मिथिलांचल के प्रसिद्ध पाग से लेकर राजस्थानी पगड़ी तक इस साल बाजार में उपलब्ध है. वहीं युवा वर्ग का बाल जड़ा हुआ टोपी पहला पसंद देखा जा रहा है. घरों से आने लगी पकवान की सुगंध पर्व नजदीक आते ही घरों से पकवान की सुगंध भी आने लगी है. बाजार में पकवान बनाने की सामग्री को लेकर किराना दुकान पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. बाजार में घी, रिफाइंन, ऑयल, सूजी, मैदा, बेसन और केलाई दाल व इमली की बिक्री खूब हो रही है. महिलाएं दहीबाड़ा व पुआ बनाने के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गयी है. महिलाओं का कहना है कि दहीबाड़ा बनाने के लिए दाल को पानी में काफी देर तक रखना पड़ता है. इसलिए अभी से ही इसकी तैयारी की जा रही है. 13 मार्च को होगा होलिका दहन सार्वजनिक स्थल, चौक-चौराहा व चौपालों सहित गांधी मैदान में 13 मार्च की रात्रि 10:45 बजे पर मारवाड़ी समुदाय द्वारा होलिका दहन किया जाएगा. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त बैनर तले यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन के जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि इसकी तैयारी की जा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel