22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला नियोजनालय में छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल, मोमेंटो तथा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया

सुपौल. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन के प्रांगण में “समग्र पर्यावरणीय जीवनशैली अपनाएं ” के थीम पर आधारित पौधरोपण व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला नियोजनालय परिसर में छात्रों के बीच चित्रकला, रंगोली तथा संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्रों का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण के साथ हुआ. जहां जिला नियोजन पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों व छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के 30 से अधिक पौधों को लगाने के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. तत्पश्चात सभी छात्रों के द्वारा अभी प्रस्तुति दी गई. जहां प्रतिभागियों के रचनात्मक कलाओं को देखकर उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित थे. सफल प्रतिभागी को किया सम्मानित मुख्य अतिथि व निर्णायक के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता, श्रम अधीक्षक सुशील कुमार यादव व अमरेंद्र कुमार मौजूद थे. जिनके लिए छात्रों की अद्वितीय प्रतिभा को देखते हुए विजेता का चयन करना काफी कठिन रहा. निर्णायकों के विचार-विमर्श के पश्चात चित्रकला में भूमिका कुमारी तथा मौसम रंजन (सेंट जेवियर्स) प्रथम, साकेत शुभम (आरएसएम पब्लिक स्कूल) द्वितीय तथा अनुप्रिया व मेहविश प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रंगोली प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी व प्रीति कुमारी की टीम ने प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय तथा जागृति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा संभाषण प्रतियोगिता में सूरज कुमार प्रथम, अनमोल मिश्र द्वितीय तथा ऋषभ झा तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल, मोमेंटो तथा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. सेल्फी प्वाइंट था आकर्षण का केंद्र वहीं दूसरी ओर जिला नियोजनालय लाइब्रेरी परिसर से विभिन्न सरकारी नियुक्तियों के लिए उत्तीर्ण छात्रों को नियोजन पदाधिकारी द्वारा सम्मानित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र जिला नियोजनालय लाइब्रेरी परिसर में अध्ययनरत छात्रों द्वारा डिजाइन किया गया ईको फ्रेंडली सेल्फी प्वाइंट था, जो कि जिले के छात्रों में छुपी हुई कलात्मक प्रतिभा का बेहतर उदाहरण है. क्योंकि नियोजनालय परिसर में बनाया गया हस्तनिर्मित सेल्फी प्वाइंट सुपौल जिले में पहली बार देखने को मिला. जिससे आगंतुक काफी प्रभावित हुए. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण तथा सतत विकास के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. इस तरह के आयोजन से छात्रों को अपनी कलाओं को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मनोज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदित्य कुमार चौधरी, दीपक कुमार, प्रेम कश्यप, गौरव सागर, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel