सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में बुडको, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, भवन प्रमंडल, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम, लघु सिंचाई प्रमंडल, शीर्ष कार्य प्रमंडल, पश्चिमी एवं पूर्वी तटबंध प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति प्रोजेक्ट प्रमंडल सहित अन्य एजेंसियों के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी सावन कुमार ने सभी कार्यकारी एजेंसियों को निर्देशित किया कि जिले में चल रही सभी प्रगतिशील योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार्य नहीं होगी. जिलाधिकारी ने भूमि संबंधित मामलों के समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समन्वय बैठक में सभी एजेंसियों को आवश्यक मामलों को संज्ञान में लाने का निर्देश दिया, ताकि परियोजनाओं में आ रही परेशानी शीघ्र दूर की जा सके. बैठक के दौरान सुपौल नगर भवन निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए बुडको को निर्देश दिया गया कि कार्य में तेजी लाएं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. इसके साथ ही छातापुर क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सुपौल एवं राघोपुर के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है