26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय अखंड भगैत सह अष्टयाम का समापन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं श्रद्धा का माहौल बना रहा

वीरपुर. बसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 07 स्थित राजाजी स्थान पर आयोजित तीन दिवसीय अखंड भगैत सह अष्टयाम का समापन बुधवार की देर शाम विधिवत रूप से संपन्न हुआ. इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं श्रद्धा का माहौल बना रहा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्थानीय आयोजन समिति के सदस्य मंटू कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजाजी स्थान पर 48 घंटे का अखंड भगैत और 24 घंटे का अष्टयाम रविवार से प्रारंभ किया गया था. इस शुभ अवसर पर रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया था, जिसमें दर्जनों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर सम्मिलित हुईं और पूरे गांव में धार्मिक वातावरण बना. राजाजी स्थान को लेकर मान्यता है कि यहां की गई मुरादें अवश्य पूरी होती हैं. यही आस्था स्थानीय ग्रामीणों को हर साल इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन के लिए प्रेरित करती है. इस वर्ष भी ग्रामवासियों ने मिलकर पूरे समर्पण के साथ इस पुनीत कार्य को संपन्न कराया. समापन कार्यक्रम के अवसर पर राजद नेता बैद्यनाथ मेहता, बसंतपुर पंचायत की मुखिया नेहा मौसम खेड़वार, मौसम खेड़वार, कामेश्वर बिराजी, सुनील मंडल, छोटू मंडल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे और उन्होंने भजन-कीर्तन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel