वीरपुर. कांग्रेस पार्टी द्वारा बुधवार को वीरपुर मुख्यालय स्थित होटल वीर विहार के सभागार में कोसी न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंतपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम शामिल हुए. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार से जुड़ी महत्वपूर्ण रणनीतियों से अवगत कराया. कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर उपस्थित राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी मिन्नत रहमानी, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ रमेश प्रसाद यादव, शमशेर आलम और डॉ रणजीत मिश्रा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की मजबूती और संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने पर चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गईं और उन्हें गठबंधन की नीतियों, योजनाओं और घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज आलम ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने कोसी क्षेत्र को सिर्फ सस्ते मजदूरों का केंद्र बना दिया है. हर साल बाढ़ आती है और फिर सरकार अगले बाढ़ की तैयारी में लग जाती है, मगर समाधान नहीं होता. ऐसा जानबूझकर किया जाता है, ताकि लोग पलायन करें और दिल्ली, गुजरात, मुंबई जाकर मजदूरी करें. कोसी में योजनाएं ठप हो जाती हैं, कोई ठोस विकास नहीं होता. उन्होंने आगे कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश को मजदूर सप्लाई राज्य बना दिया गया है, जबकि यहां के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की जरूरत है. इस संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रमुख रूप से अमरनाथ झा, मौसम खेड़वार, कुलदीप सहनोगिया, अनीश अख्तर, मो. अंसार, सुनीता देवी, अमरेंद्र देव गोपाल झा, मो. ईदरीश, वेदानंद झा, उपेंद्र पासवान, कामेश्वर बिराजी, मो. हाजी मुस्लिम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है