राघोपुर. दरभंगा में राहुल गांधी के साथ बिहार पुलिस द्वारा बदसलूकी और अंबेडकर छात्रावास में दलित छात्रों से मिलने से रोके जाने, साथ ही पुलिस द्वारा राहुल गांधी के ऊपर एफआईआर दर्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सिमराही नगर पंचायत के गोल चौक पर बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी अमरदीप कुमार के नेतृत्व में युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. साथ ही सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कड़ा विरोध व्यक्त किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की निकम्मी सरकार छात्र एवं युवा विरोधी है. पिछले एक दशक से सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. हमारे नेता राहुल गांधी जब युवाओं एवं छात्रों के हित की बात करते हैं तो उनके खिलाफ षड्यंत्र रचती है. झूठे मुकदमे दर्ज करती है. वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो रमेश प्रसाद यादव ने कहा कि दरभंगा पुलिस द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की रिपोर्ट से यह साबित होता है कि भाजपा-एनडीए का राजनीतिक प्रतिशोध उनके शासित राज्यों में भी जारी है. ये एनडीए सरकार दलित पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विरोधी है. मौक़े पर राघोपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो जमील अनवर, परमेश्वरी सिंह यादव, निर्मली युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजार अहमद, मो सज्जाद, राधा देवी, सरोज जयसवाल, मो सैफ़, मो फ़ैज़, ज़ाहिद, मो जियाउद्दीन, मो नौशाद, नवल झा, सूरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है