26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरोजगारी व पलायन के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, रोजगार केंद्र के बाहर ताला बंदी

प्रदर्शनकारियों ने रोजगार केंद्र के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

सुपौल. बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में सुपौल जिला कांग्रेस कार्यालय से लेकर रोजगार केंद्र तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बेरोजगार युवाओं ने विरोध मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने रोजगार केंद्र के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बिहार सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कई अहम मांगें रखीं. कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी ने कहा, आज देश में बेरोजगारी चरम पर है और सरकार इस दिशा में पूरी तरह विफल साबित हुई है. युवाओं के साथ अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष राजनारायण प्रसाद गुप्ता, अमरदीप चौधरी, प्रभारी भरत शंकर जोशी, ज्योति खन्ना, जितेश मिश्रा, जयप्रकाश चौधरी, रंजीत मिश्रा, सुभाष सिंह, अनोखा सिंह, शत्रुघ्न चौधरी, जितेंद्र झा, पीताम्बर पाठक, पप्पू वर्मा, प्रमोद यादव, सोनू आजाद, चुनचुन कुमार, मो अरवाज, रौनक कुमार, राजा कुमार, मो. एहसान, आदित्य यादव, राजकुमार, मो फिरदौस, मो अनवारुल, मो सुलेमान, दिवाकर कुमार, आशीष यादव, कारण कुमार, विकास चौधरी, अमित चौधरी, संजय पासवान, मो इरशाद, लक्ष्मण शाह, मो शौकत, अर्जुन कुमार जायसवाल, सैफ अली, सुमार कुमार, मांगेंन सादा, संजीत सादा, बाबुल राम, जितेंद्र चौधरी और नीतीश साह समेत अन्य कांग्रेस नेता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel